दरभंगा, सितम्बर 25 -- सिंहवाड़ा। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटाशा पंचायत के पैगंबरपुर में 23 सितंबर की देर रात सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका स्व सुशील भगत की पत्नी 52 वर्षीय राजकुमारी देवी बताइ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस लाश को जब्त कर बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मृतक को चार पुत्री और दो पुत्र है। बड़ा पुत्र मुकेश भगत ने बताया कि उसकी मां 23 दिसंबर की देर रात ब्रह्म स्थान में आयोजित पूजा महोत्सव से लौटकर घर आयी थी। जमीन पर किए गए बिछाबन पर सोने लगी। तकिया के पास बैठा जहरीला सांप ने उसे डस लिया। धटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोग उसे उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले गए जहां से उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सीएचसी से निकलते ही महिल...