बलिया, सितम्बर 27 -- बलिया। जिला सहकारी बैंक के परिसर में शनिवार को पैक्स सहकारिता महाअभियान 2025 के सफल बनाने के लिए विशेष सदस्यता अभियान का आयोजन हुआ। इस दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता मोहसिन खान ने सदस्ता महाभियान कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला और इससे होने वाले लाभों की जानकारी देते अधिक से अधिक लोगों को सदस्ता महाभियान से जुड़ने का आवाहन किया गया। अतिथियों ने सहकारिता महाअभियान में कृषकों को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनने की अपील किया ताकि कोई कृषक सहकारिता से प्राप्त होने वाले लाभ से वंचित न होने पाए। इस मौके पर सहकारी बैंक के सभापति विनोद शंकर दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, अमिताभ उपध्याय, सुरेन्द्र सिंह, दिग्विजय सिंह, अशोक कुमार पाठक, कमलेश कुमार सिंह, एआर कोआपरेटिव लाल बहा...