भभुआ, दिसम्बर 2 -- गेहूं की बुआई के लिए खाद और डीजल का प्रबंध करने में हो रही परेशानी एसएफसी में जमा चावल का पैसा नहीं देने से धान क्रय नहीं रहीं समितियां (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। पंचायतों में पैक्स समितियों धान की खरीदारी नहीं कर रही हैं। अब प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी भी हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी पूरी तरह ठप है। किसान दिलीप शर्मा बताते हैं कि रबी फसल की बुआई के लिए खाद और डीजल का प्रबंध करना है। इसके लिए पैसे चाहिए। उनकी पूंजी खरीफ फसल में लग गई है। धान बेचकर ही इन चीजों का इंतजाम किया जा सकता है। क्रय केंद्र पर धान खरीद बंद रहने से वह व्यापारियों के हाथों औने-पौने दाम में अपनी उपज बेच रहे हैं। किसानों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष से इस मुद्दे पर बात करने पर बता रहे हैं कि पिछले वर्ष धान से चावल तै...