जमुई, दिसम्बर 5 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के 46 पंचायत में पैक्सों की चुनाव दिसंबर जनवरी में होने की उम्मीद है। इसके लिए सहकारिता विभाग के पदाधिकारी काफी स्त्रिरय है। चुनाव की तिथि नजदीक आने के कारण पंचायत के लोग सदस्य नहीं बनने के कारण परेशान हैं। काकन पंचायत की जनता चार महीना से सहकारिता विभाग दौड़ रही है। पैक्स अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान को खारिज कर दिया और जिसके कारण सदस्य नहीं बन सका। थक-हारकर सहकारिता विभाग की शरण में आया है लेकिन यहां भी अभी तक दौड़ ही लगा रहा है । एक सदस्य बनने में दो गवाही लगती है और सहकारिता पदाधिकारी की लंबी तारीख चलती है जिस तरह से देखा जा रहा है कि इस तारीख में सदस्य बनना भगवान से मिलने जैसा साबित हो रही है। अगर यह कहा जाए की पैक्स अध्यक्ष और अधिकारी पूरी तरह मिला हुआ है। चुनाव सामने है, सदस्य बनने के...