सीवान, मार्च 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में इस महीने के अंत तक गेहूं की फसल तैयार होनी शुरू हो जाएगी। सरकार ने पैक्स और व्यापार मंडल में भी किसानों से विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही एक अप्रैल से गेहूं की खरीदारी करने की तिथि भी निर्धारित कर दिया है। अब जिला सहकारिता विभाग द्वारा खरीदारी की तैयारी के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक कर इंतजार कर रहा है। जैसे ही जिला टास्क फोर्स की बैठक होगी। इसमें अनुमोदन के बाद समितियों का चयन और प्रस्ताव लेने का कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि, जिले को अभी तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है कि कितना एमटी गेहूं की खरीदारी इस साल करनी है। बावजूद इसके जिले में निर्धारित समय के अनुसार खरीदारी का कार्य शुरू कर देना है। गौर करने वाली बात ह...