मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- बंदरा। प्रखंड के सभी पैक्स व व्यापार मंडल का मंगलवार को बीडीओ और सीओ ने निरीक्षण किया। सीओ अंकुर राय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पैक्स एवं व्यापार मंडल का भौतिक सत्यापन किया गया है। इसमें ऑनलाइन की गई धान खरीद और गोदाम में स्टॉक का मिलान करना था। भौतिक सत्यापन का समेकित प्रतिवेदन डीएम को सौंपा जाएगा। बीडीओ ने बंदरा, बड़गांव, हत्था, मुन्नी बैंगरी, मतलुपुर व नूनफारा का तो सीओ ने पटसारा, पीरापुर, रामपुरदयाल, सिमरा, तेपरी एवं बंदरा व्यापार मंडल का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...