मधेपुरा, मई 17 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पैक्स और राईस मिल की जांच में लापरवाही बरतने के मद्देनजर जिला सहकारिता पदाधिकारी से शो कॉज मांगा गया है। शुक्रवार को डीएम तरनजोत सिह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर आपूर्ति, राज्य खाद्य निगम, सहकारिता, मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी। कलेक्ट्रेट के न्यू एनआईसी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में धान अधप्रिाप्ति (2024-25) में पैक्स और व्यापार मंडल में खरीद किए गए धान के विरुद्ध आपूर्ति किए गए सीएमआर की जानकारी ली गयी। समीक्षा के क्रम में अवशेष धान के सत्यापन के लिए पैक्स और राईस मिल की जांच कराने में लापरवाही का मामला सामने आया। इसके लिए डीम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से शो कॉज मांगने का नर्दिेश दिया। समीक्षा के क्रम में डीएम ने प्रखंडवार और पंचायतवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति शिवि...