पटना, जुलाई 10 -- केंद्र सरकार ने सीएमआर (चावल) आपूर्ति की तिथि बढ़ा दी है। पैक्स और व्यापार मंडल अब दस अगस्त तक खाद्य निगम के गोदामों में चावल जमा कर सकते हैं। इस संबंध में केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। इससे राज्य के 6400 पैक्सों-व्यापार मंडलों को राहत मिली है। पहले राज्य खाद्य निगम के गोदामों में चावल जमा करने की तिथि 15 जून तक थी। इस सबंध में चार लाख 56 हजार मीट्रिक टन चावल जमा नहीं हो पाया। यह करीब 1500 करोड़ रुपये मूल्य का था। किसानों से खरीदा गया धान पैक्सों और व्यापार मंडलों के गोदामों में ही सड़ने की आशंका हो गई। करीब 6400 पैक्सों पर डिफॉल्टर होने का खतरा मंडराने लगा। जिसके बाद बिहार सरकार ने कई बार तिथि बढ़ाने की मांग की। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार और खाद्य आपूर्ति मंत्...