कोडरमा, जून 27 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। सरकार द्वारा इस खरीफ मौसम में पैक्स के माध्यम से किसानों को धान का जो बीज उपलब्ध कराया गया है, वह किसानों को रास नहीं आ रहा है। किसानों ने बताया कि इस बार जो बीज मिला है, वह बहुत ही पतला है, जीरा किस्म जैसा। यह बीज न केवल क्षेत्र की कृषि जलवायु के अनुकूल नहीं है, बल्कि इसकी गुणवत्ता और अंकुरण क्षमता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई किसान बीज लेने के बाद जब उसे खोलकर देखते हैं, तो वापस कर देने को मजबूर हो जाते हैं। किसानों का कहना है कि बीज का चुनाव करते समय उसकी किस्म, अंकुरण क्षमता और गुणवत्ता को देखना अत्यंत जरूरी होता है। लेकिन इस बार सरकार द्वारा भेजे गए बीज इन सभी मानकों पर खरे नहीं उतरते। कृषकों की मानें तो जिस प्रकार का बीज उपलब्ध कराया गया है, वह इस इलाके की मिट्टी और मौसम के अनुकूल नहीं है।...