गया, जुलाई 28 -- गया जी जिले में सहकारी समितियों के तहत संचालित पैक्स की व्यवस्था को व्यापक रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में सहकारिता विभाग की मुहिम तेज हो गई है। पैक्स के माध्यम से अब ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने, पैन कार्ड में सुधार लाने, बिजली बिल जमा कराने के अलावे रेलवे व हवाई जहाज में यात्रा टिकट जारी करने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना पर काम की जा रही है। सरकार की महत्कांक्षी पहल के माध्यम से जिले में पैक्स को विकसित किये जाने की योजन पर काम तेज किया जा रहा है। इस संबंध में पैक्स अध्यक्षों को भी विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। जिले में संचालित 332 पैक्स होंगे कंप्यूटरीकृत गया जी जिले में संचालित 332 पैक्सों को जनहित में सुविधायुक्त बनाने के लिए पैक्स को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। पैक्सों को डिजिटल और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने क...