पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड में धान अधिप्राप्ति के लिए मंगलवार तक कोई अधिसूचना नही निकला है। इसके कारण पलामू जिले में भी धान की अधिप्राप्ति के लिए जिला स्तरीय बैठक भी नहीं की गई है। पैक्स संचालक भी असमंजस में हैं। किसान धान की बिक्री बिचौलियों के हाथो औने-पौने दाम पर बेचने के लिए विवश हैं। भारत सरकार ने इस साल सामान्य धान के लिए वर्तमान खरीफ सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इसपर राज्य सरकार की ओर से बोनस दी जाती है। परंतु वर्तमान में किसान 1500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेच रहे हैं। पड़ोस के राज्य बिहार और छत्तीसगढ़ में धान की अधिप्राप्ति शुरू हो गई है जिसके कारण बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। पलामू जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार की ओर से अभी तक क...