कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । जिले में धान अधिप्राप्ति के काम की प्रगति की समीक्षा को लेकर उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने अब तक जिले में हुए धान क्रय, पैक्सों में जमा धान की स्थिति तथा राइस मिलों द्वारा धान उठाव की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से धान क्रय की अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त की और राइस मिलों द्वारा उठाव में आ रही बाधाओं पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पैक्सों में आए धान का उठाव शीघ्र किया जाए और किसी भी स्थिति में किसानों को असुविधा न हो। उपायुक्त ऋतुराज ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि धान उठाव की गति बढ़ाने के लिए अतिरिक्त राइस मिलों से संपर्क स्थापि...