अररिया, सितम्बर 13 -- सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री से मिले जिला पैक्स प्रबंधक संघ, मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन ध्यान से सुनते हुए मंत्री ने कार्रवाई का दिया भरोसा कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि जिला पैक्स प्रबंधक संघ ने शुक्रवार को बटराहा स्थित आवास पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल से मिलकर को वेतनमान सहित सभी तरह की सरकारी सुविधा देने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने संघ की बातों को गंभीरता से सुने और कार्रवाई का भरोसा दिय। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि पैक्स प्रबंधक किसानों के हित के लिए हमेशा काम करती है। लेकिन स्वयं आर्थिक तंगी से जुझ रही है। इनलोगों को केवल लाभांश से मानदेय दिया जाता है, जो बहुत ही कम है। इससे बच्चों की पढ़ाई, परिवार का भरण पोषण, दवा आदि में परेशानी होती है। पैक्स प्रबंधकों ने वेतम...