सीवान, मई 17 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की पंचायतों में स्थित पैक्स प्रबंधकों को आधुनिक तरीके से कम्प्यूटर के माध्यम कार्य करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसको लेकर प्रखंड में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन ट्रेनिंग सेंटर का संचालन शुरू कर दिया गया है। विभाग द्वारा संचालित पैक्स कम्प्यूटराइजेशन ट्रेनिंग सेंटर महाराजगंज शहर स्थित है रिबेल कंप्यूटर सेंटर में दिया जा रहा है।पैक्स के सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाई जा सके। और लाभार्थियों को समय पर सुविधा मिल सके, सिस्टम इंटीग्रेटर धीरज कुमार और श्रुति अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां 15 पैक्स के प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण के माध्यम से पैक्स प्रबंधकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। ताकि डिजिटल प्रणाली को सुचारू रूप से अपना स...