बगहा, मई 1 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। जिले के 315 पैक्स में कार्यरत पैक्स प्रबंधकों के वेतन निर्धारण, कार्यालय की सुविधा आदि तमाम समस्याओं को लेकर हिंदुस्तान अखबार ने बोले बेतिया सुनेगी सरकार कार्यक्रम के तहत 10 अप्रैल को पैक्स प्रबंधकों को न्यूनतम मानदेय के साथ कार्यालय में मिले सुविधाएं शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिस पर सहकारिता विभाग के साथ-साथ कोऑपरेटिव बैंक और समेकित सहकारी विकास परियोजना ने संज्ञान लिया है। समेकित सहकारी विकास परियोजना के महाप्रबंधक अजय कुमार भारती ने बताया कि जिले के 122 पैक्सों को ई- पैक्स में परिवर्तित करने के लिए कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है। दूसरी फ्रिज में शेष पैक्सो को ई- पैक्स के रूप में परिवर्तित दिया जाएगा। फिलहाल पैक्स कार्यालय को संसाधनों से युक्त करने के लिए लगभग 2 करोड़ की राशि समेकित सहकारी विकास...