हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। भगवानपुर प्रखंड में पैक्स द्वारा किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है। जिसके कारण किसान औने-पौने भाव में धान बेचने को मजबूर है। पैक्स के माध्यम से धान खरीदना था। लेकिन भगवानपुर के पैक्स द्वारा किसानों से धान अभी तक नहीं खरीदा गया है। जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा विगत दिनों बैठक के माध्यम से सभी पैक्स अध्यक्षों को धान का खरीदारी करने का आदेश दिया गया था। लेकिन आदेश के बाद भी पैक्स द्वारा धान को नहीं खरीदा जा रहा है। इस संबंध में वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने जिला पदाधिकारी वैशाली को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि भगवानपुर के किसान भाइयों को धान की खरीदारी पैक्स के माध्यम से नहीं किया जा रहा है। जिससे किसान भाई को काफी कठिन...