मोतिहारी, अगस्त 27 -- पहाड़पुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा पैक्स चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। उक्त पैक्स में कुल 1981 सदस्य हैं, जिसमें 60 प्रतिशत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनावी मैदान में उतरे दोनों महिला प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। मतदान को स्वच्छ, भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को ही देर शाम मतगणना कार्य होगा। जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रशासन ने मतगणना कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...