सासाराम, जून 7 -- करगहर, एक संवाददाता। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने एसडीएम व थानाध्यक्ष को अररुआं और रीवां पैक्सों में निर्वाचन कार्य से मुक्त कर उनकी जगह से अन्य पदाधिकारियों से चुनाव कार्य कराने का निर्देश डीएम सह निर्वाचन अधिकारी दिया है। प्राधिकार के पत्रांक 1928/6 जून 2025 को जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दिसम्बर 2024 में हुए पैक्स चुनाव के दौरान उक्त दोनों अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही है। जिसकी शिकायत अररुआं के पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमर सिंह ने किया था। जिसके आलोक में प्रस्तावित निर्वाचन के दौरान उक्त दोनों पदाधिकारियों की जगह दुसरे पदाधिकारियों से चुनाव कार्य कराने का अनुरोध किया गया है। प्राधिकार ने वर्णित बिन्दुओं के आलोक में उक्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर प्राधिकार के पत्रांक 1922/6 जून 2025 के तहत विग...