मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। झपहां पैक्स चुनाव में अनियमितता को लेकर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सामाजिक कार्यकर्ता कुमार मदन के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने बीडीओ प्रिया कुमारी व बीसीओ पर कई गंभीर आरोप लगाए। कुमार मदन ने बताया कि पैक्स चुनाव में गड़बड़ी की जा रही है। चुनाव की सूचना पंचायत के लोगों को नहीं दी गई। आमलोगों को बिना सूचना दिए हुए चुनाव को चुपके से संपन्न कराया जा रहा है। इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने डीएम, जिला सहकारिता पदाधिकारी और सहकारिता प्राधिकरण के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है। अगर चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह रोककर फिर से चुनाव नहीं कराया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा। इधर, सीओ सह प्रभारी बीडीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि झपहां में पैक्स अध्यक...