खगडि़या, जनवरी 23 -- बेलदौर, एक संवाददाता पैक्स चुनाव के लिए निर्धारित दो दिवसीय तिथि समाप्ति के बाद अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 110 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। निर्वाची कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षित वर्ग के महिला एवं अन्य वर्गों के कई पद रिक्त रह जाने की संभावना है, जिसके लिए एक भी योग्य उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया। प्रखंड के पांच पैक्सों में चुनाव प्रस्तावित है, जिसमें सर्वाधिक अध्यक्ष पद के लिए बेलदौर पैक्स से प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष आशीष कुमार विदुर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता उर्फ नरेन्द्र साह, सुशील शर्मा, आलोक कुमार एवं नवल किशोर भगत, पनसलवा डुमरी पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष हेमंत कुमार एव...