सीवान, जुलाई 13 -- दरौंदा। प्रखंड की जलालपुर पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को कुल 8 नामांकन दाखिल किया गया। इस संबंध में दरौंदा निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि शनिवार को पहले दिन कुल आठ नामांकन दाखिल किया गया। जिसमें एक अध्यक्ष पद के लिए, सामान्य सदस्यों के लिए अन्य दो, दो महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया। पिछड़ा वर्ग के लिए एक अन्य एवं एक महिला पद के लिए नामांकन भरा गया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। दो आर ओ बनाया गया है। दो काउंटर पर नामांकन दाखिल किया जा रहा है। एक पर बीएओ बिक्रमा मांझी दूसरे पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सौरभ सुमन तैनात किया गया है। नामांकन के दौरान पुलिस पदाधिकारी अपने जवान के साथ तैनात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...