मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- साहेबगंज। वासुदेवपुर सराय एवं माधोपुर हजारी पैक्स के लिए चुनाव की तिथि जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुताबिक दो और तीन जनवरी को नामांकन, 5 व 6 जनवरी को संवीक्षा, 8 जनवरी को नाम वापसी तथा 17 जनवरी को सात बजे सुबह से मतदान होगा। उसी दिन मतगणना भी होगी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मीनू कुमारी ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी समिति के पद के लिए चुनाव होना है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...