मुंगेर, दिसम्बर 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और विधिसम्मत ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मतदाता सूची की तैयारी एवं प्रकाशन को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत बीते 30 नवंबर को कट-ऑफ तिथि निर्धारित की गई थी और जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों की स्पष्ट जिम्मेदारी भी तय की गई थी। वहीं, प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी, उसके सत्यापन, दावा-आपत्ति की प्रक्रिया तथा अंतिम प्रकाशन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्राधिकार ने स्पष्ट किया है कि, अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन और वेबसाइट पर उसकी प्रविष्टि के बाद ही पैक्स चुनाव कराए जाएंगे, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और विवादमुक्त रह सके। पैक्स चुनाव की प्...