बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- पैक्स चुनाव का थम गया शोर, 29 को 12 पैक्सों में होगा मतदान सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान, तो कुछ घंटे बाद मतगणना फोटो: पैक्स इलेक्शन : पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय में सामान डिस्पैच तैयार करते कर्मी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिध। जिले के 12 पैक्सों में चुनाव-प्रचार का शोर थम गया है। अब 29 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशी बूथ प्रबंधन में जुट गये है। अब तक हुए 199 पैक्सों की चुनाव के बाद 15 पैक्सों में चुनाव कराये जाने की घोषणा की गयी है। शेष 15 पैक्सों में तीन जगह बिहारशरीफ के मघड़ा, तुंगी व हरनौत के डिहरी में एकल नामांकन के कारण प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गये हैं। शेष 12 पैक्सों हरनौत का मुढ़ारी, नेहुसा, बस्ती, परवलपुर का शंकरडीह, बिहारशरीफ का राणाबिगहा, मुरौरा, बियावानी, गिरियक के पुरैनी, चंडी,...