चतरा, अगस्त 26 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी पद के लिए 26 अगस्त को चुनाव किया जाना है। इसमें 316 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक चलेगा। अध्यक्ष पद के लिए आठ लोगों ने नामांकन करवाया था। इसमें शशि प्रमोद लाल, रणधीर सिंह, जगरनाथ साव और राजू पांडे मैदान में है। शेष अलखदेव सिंह, रामभरोस यादव, हरी ठाकुर और नितेश कुमार सिंहा ने अपना-अपना नामांकन वापस लिया है। शाम तीन बजे मतदान बंद होने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...