मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- बंदरा। सुंदरपुर रतवारा पैक्स में चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन शनिवार को कुल सात अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किए। अध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार ठाकुर, संजय कुमार और नवनीत कुमार कौशिक, जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अनिल कुमार ठाकुर, कृष्णनंदन कुमार, संजीव कुमार सिंह, पिंटू कुमारी समेत तीन सामान्य पुरुष एवं एक सामान्य महिला पद के लिए नामांकन किया गया है। नामांकन 14 जुलाई तक होगा। 15 एवं 16 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं 18 तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 25 जुलाई को मतदान होगा। गौरतलब है कि कोरम पूरा नहीं होने के कारण सुंदरपुर रतवारा पैक्स का चुनाव नहीं हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...