चतरा, अप्रैल 28 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि। परसौनी के केशोटांड में निर्माणाधीन पैक्स गोदाम में बीती रात अल्बेस्टर सीट लगाने का कार्य कर रहे दो युवक तेज आंधी के कारण काफी ऊंचाई से अल्बेस्टर सहित गिर गया, जिसस एक युवक की मौत हो गयी थी, वहीं दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। मृतक की पहचान परसौनी गांव निवासी 45 वर्षीय छोटन विश्वकर्मा पिता दिनेश विश्वकर्मा की रुप में की गयी है, तथा घायल व्यक्ति 37 वर्षीय कालीचरण विश्वकर्मा के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी लाया जहां चिकित्सक संजीव रंजन ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं घायल कालीचरण विश्वकर्मा को प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया है । इस घटना से गुस्साए परिजनों ने मुवावजे की मांग को लेकर सोमवार को शव को पहले निर्माणाधीन पैक्...