नवादा, मई 27 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह प्रखंड के मड़रा पैक्स में एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण कार्य को लेकर डीसीओ ने बीसीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सुमंत कुमार ग्राम रतोई ने जिला लोक शिकायत में परिवाद दायर किया है। परिवाद पत्र के स्थलीय जांच में प्रतिवेदित किया गया है कि गोदाम निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। सिर्फ अन्दर का फर्श का निर्माण, अंदर का सम्पूर्ण प्लास्टर कार्य, वायरिंग, करकट चढ़ाना तथा रंग रोगन (अन्दर-बाहर) कार्य बाकी है। मापी पुस्तिका में पैंतीस लाख तीन हजार नौ सौ छिहत्तर रुपए की मापी दर्ज हुई है। जबकि गोदाम निर्माण हेतु पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा बाबन लाख बीस हजार रुपए की निकासी की गई है, यह तृतीय किश्त की राशि है। विभागीय निर्देश के आ...