बेगुसराय, नवम्बर 9 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सोनमा पैक्स भवन निर्माण में व्याप्त अनियमितता को देखते हुए वर्तमान पैक्स अध्यक्ष बौएलाल महतो ने इसकी लिखित शिकायत जिला सहकारिता अधिकारी से की थी। इस पर जिला सहकारिता अधिकारी ने गढ़पुरा प्रखंड के बीसीओ और छौड़ाही बीसीओ को संयुक्त रूप से जांच करने को कहा गया था। इसके आलोक में दोनों बीसीओ ने मिलकर 25 अक्टूबर को सोनमा के नव निर्मित पैक्स गोदाम तथा अभिलेख की जांच की। इसकी जांच रिपोर्ट जिला को समर्पित की गई है। इसमें दर्शाया गया है कि पैक्स गोदाम निर्माण में विभागीय अनुदेशों की अवहेलना की गई है। बताया गया कि गोदाम के लिए जमीन लीज पर तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो. मोजाहिद हुसैन के द्वारा समिति के पक्ष में अपने पुत्र व तत्कालीन कार्यकारिणी सदस्य मो. जिलाउल इस्लाम के नाम से की गई है। यह विभागीय अन...