बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत सरमेरा का अपना पैक्स गोदाम नहीं है। इस कारण धान की खरीदारी के बाद उसे सुरक्षित भंडारण करने में काफी परेशानी होगी। पैक्स प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि अपना भवन नहीं रहने से निजी मकान में धान रखना पड़ता है। पैक्स गोदाम के लिए काफी पैसा खर्च होता है। मुख्य पार्षद सह सरमेरा नगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष सन्नी कुमार ने मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व डीएम कुंदन कुमार से सरमेरा नगर पंचायत में पैक्स गोदाम बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...