बिहारशरीफ, नवम्बर 28 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड में पैक्स गोदाम छोटा होने से धान खरीद के बाद उसके भंडारण में काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड के धनुकी व हुसेना में ही 500 टन भंडारण की क्षमता वाला गोदाम है। मलावां, मीरनगर, केनार, चेरों, इसुओ व ससौर का पैक्स गोदाम सिर्फ 100 टन क्षमता वाला है। इस कारण खुले में ही धान रखना पड़ रहा है। जबकि, सरमेरा नगर पंचायत पैक्स का अपना गोदाम ही नहीं है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद ने सहकारिता, वन एवं जलवायु मंत्री प्रमोद कुमार से सरमेरा के सभी छोटे गोदामों को बड़ा बनाने की मांग की है। ताकि, धानों को सुरक्षित रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...