बगहा, मई 17 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की पूर्वी नौतन पंचायत के पैक्स गोदाम की जांच करने पहुंची टीम को जांच बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा। पैक्स अध्यक्ष समर्थक व गोदाम प्रबंधक के समर्थकों के बीच शनिवार की दोपहर जांच के दौरान बतकही के बीच मारपीट हो गई। जिसमें पूर्व प्रबंधक के समर्थक वार्ड सदस्य राकेश कुमार को चोट लग गई। दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए जांच टीम में आये जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार व बीसीओ रेयाज अहमद जांच बीच में ही कर लौटाना पड़ा। पुलिस ने पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि गोदाम में कार्य नहीं हो रहा है। उसी की जांच करने पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...