पूर्णिया, सितम्बर 19 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर पैक्स गौदाम में रात्रि समय अज्ञात चोर ताला तोड़ गोदाम में रखे पचास हजार रुपये के साजोसामान चोरी कर चलते बने। चोरी की सूचना सब्दलपुर प्राथमिक साख सहकारी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार साह ने कसबा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही कसबा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। इधर, जैसे ही पैक्स गोदाम में चोरी की घटना की जानकारी मिली ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी। पुलिस से अज्ञात चोरों का पता लगाकर गिरफ्तारी की मांग की। घटना की जानकारी देते हुए सब्दलपुर प्राथमिक साख सहकारी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार साह ने बताया कि बीते संध्या करीब पाँच बजे पैक्स गोदाम को ताला लगाकर वापस घर लौट गए। सुबह करीब साढ़े पाँच बजे सब्दलपुर के प्रवीण कुमार शर्मा ने मोबाइल के माध्यम से बताया कि ...