मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोहजमा पंचायत के पैक्स गोदाम का शुक्रवार की रात चोरों ने ताला काट कर 82 बोरी चावल की चोरी कर ली। मामले को लेकर पैक्स अध्यक्ष मोहजमा निवासी नरेश राय ने शनिवार को पारू थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पैक्स अध्यक्ष ने पुलिस को बताया कि उनकी जनवितरण प्रणाली की दुकान भी है। घर से करीब 600 मीटर की दूरी पर उसका खाद्यान्न का गोदाम है। शुक्रवार की रात चोरों ने गोदाम का ताला काट कर 82 बोरी चावल की चोरी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...