गोड्डा, नवम्बर 14 -- मेहरमा, एक संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तहत अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर कोऑपरेटिव लिटरेसी कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता के महत्व को रेखांकित करना और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार थे, जबकि डीडीएम नाबार्ड नूतन राज, एआरसीएस उपेंद्र कुमार यादव, तथा कोऑपरेटिव बैंक ललमटिया के शाखा प्रबंधक अभिनाश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। कैंप के दौरान पैक्स समितियों को धान अधिप्राप्ति, बीज वितरण, खाद उपलब्धता और कृषि ऋण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया गया।इस अवसर पर मेहरमा और ठाकुर गं...