सीवान, जुलाई 16 -- गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। जिले के सभी पैक्सों में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में प्रखंड के सैदपुरा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति पैक्स की वार्षिक आम सभा का आयोजन पैक्स समिति कार्यालय परिसर सैदपुरा बाजार में मंगलवार को आयोजित की गई। इसी क्रम में आमसभा में किसानों को सहकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। आमसभा को संबोधित करते हुए सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सहकारिता की जड़ गांवों में है। पैक्स के माध्यम से किसानों को आर्थिक मजबूती मिले, यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि समितियों को प्रोफेशनल तरीके से संचालन करने की जरूरत है। गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि पैक्स समितियां ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं, इनक...