बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- पैक्स के चुनावी समर में 50 प्रत्याशी आमने-सामने 3 पैक्सों में 25 को कराया जाएगा मतदान सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के तीन पैक्स हुसैना, ससौर व नगर पंचायत सरमेरा में 25 जुलाई को होने वाले पैक्स अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन वापसी के बाद अब तीनों पैक्स में कुल आठ पैक्स अध्यक्ष पद के साथ ही विभिन्न पदों के लिए 50 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए हैं। हुसैना में अजय पासवान एवं आलोक कुमार, ससौर में माला देवी एवं विनय कुमार सिन्हा और नगर पंचायत सरमेरा में सनी कुमार, परमानंद सिंह, विनोद कुमार एवं मनीष कुमार चंदन अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए हुसैना में 13, नगर पंचायत सरमेरा में 16 और ससौर में 21 उम्मीदवार चुनावी दंगल में ताल ठोंक रहे हैं। बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि शुक्रवार को उम्मीदवा...