गिरडीह, मई 25 -- पीरटांड़। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर मधुबन बहुउद्देशीय सहकारी समिति (राजो पैक्स) के द्वारा शनिवार को मधुबन में सदस्यता वृद्धि अभियान तथा किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पैक्स को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरुकता बढ़ाने व सदस्य जोड़ने के उद्देश्य से क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरीडीह विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार ने पैक्स के कार्यक्रमों को सराहा व भरपूर सहयोग का भरोसा दिया। इस निमित मधुबन स्थित सिंहपुर मैदान में शनिवार को पैक्स के प्रति जागरूकता व सदस्यता वृद्धि अभियान के तहत दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पैक्स की उपयोगिता से लेकर सुविधा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। पैक्स के अधिकारियों ने बताया कि पैक्स एक सामूहिक संग...