बगहा, दिसम्बर 30 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी नौतन पैक्स के पुर्व पैक्स अध्यक्ष के द्वारा प्रभार नहीं देने व पैक्स का बकाया राशि जमा नहीं करने से किसान प्रभावित हैं। वहीं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष काफी परेशान हैं।पुर्व के पैक्स अध्यक्ष भिखारी प्रसाद पर उर्वरक मद में करीब 27 लाख और धान अधप्रिाप्ति में 64 लाख 86 हजार रुपए बकाया। इस मामले में सहकारिता विभाग के बीसीओ विकास कुमार ने पैक्स अध्यक्ष व पैक्स प्रबंधक के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई। जिस मामले में पुर्व के पैक्स अध्यक्ष भिखारी प्रसाद को जेल हुई। कोर्ट में हर माह 3 लाख रूपया जमा करने के एंग्रीमेंट पर माननीय न्यायालय ने भिखारी प्रसाद को बेल दिया गया।लेकिन माननीय न्यायालय के एग्रीमेंट को ताक पर रखकर पुर्व पैक्स अध्यक्ष के द्वारा कोर्ट की अवहेलना की जा रही है। और एग्रीमेंट की ...