मधुबनी, दिसम्बर 18 -- खजौली। प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची की तैयारी और प्रकाशन को लेकर विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत 30 नवंबर 2025 को कट- ऑफ तिथि निर्धारित की गई है। केवल वही सदस्य या सह- सदस्य मतदाता सूची में शामिल होंगे, जिन्होंने इस तिथि तक वैध रूप से सदस्यता ग्रहण की हो। जिले के 26 पंचायतों में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) का निर्वाचन होना है। निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थानों पर प्रकाशन एवं आम नोटिस, जिसमें मतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि एवं प्राप्त दावे आपत्तियों के निष्पादन की तिथि प्रकाशित किया गया है। मतदाता सूची का प्रका...