मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पैक्स कर्मचारी संघ की जिला इकाई की बैठक शनिवार को भगवानपुर स्थित एक सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सहनी ने की। इसमें जिले और प्रखंडों की कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे। इस दौरान सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। बताया गया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 22 सितंबर को पटना में धरना-प्रदर्शन होगा। इसमें मुजफ्फरपुर जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों से भागीदारी की अपील की गई है। कहा कि पैक्स प्रबंधकों की वेतन संबंधी फाइल सहकारिता विभाग से अनुमोदित कराकर 25 अगस्त को वित्त विभाग के पास भेज दी गई है। बावजूद इसके विभाग की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। कहा कि केवल झूठे आश्वासन देकर कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। संघ ने स्पष्ट कि...