पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं धान अधिप्राप्ति से जुड़े राइस मिल संचालकों के साथ-साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, प्रबंध निदेशक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक एवं अधिप्राप्ति नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने मिलर्स एवं बीसीओ के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए चेतावनी दी कि निर्धारित समयसीमा में चावल आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी राइस मिल संचालकों को 07 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत चावल की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही...