नवादा, नवम्बर 27 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज प्रखण्ड के पैक्स अध्यक्षों एवं मिलरों के बीच समन्वय नहीं बन पाने के कारण किसानों से धान क्रय बाधित हो रहा है। फलस्वरूप किसान अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप फसल को व्यापारियों के हाथ बिक्री कर अपनी आर्थिक तंगी को दूर कर रहे हैं। सरकारी निर्देश के अनुसार इस बार 15 नवम्बर से 28 फरवरी तक धान की खरीद होनी है। ठेरा पैक्स में 15 नबम्बर 2025 को धान खरीद का शुभारंभ किया भी गया, लेकिन दूसरे दिन से प्रखण्ड के पैक्स अध्यक्षो द्वारा धान बिक्री बाद मिलरों से की जाने वाली परेशानी के वजह से समस्या का समाधान होने तक पैक्स ने धान खरीदना बन्द कर रखा है। फिलहाल किसानों के खेतों में प्रति दिन सैकड़ो किण्टल धान की फसल की हार्वेस्टिंग की जा रही है, जिसे किसान अपनी आवश्यकता के अनुरूप व्यापारियों के हाथ बिक्री कर...