बोकारो, नवम्बर 6 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। बोकारो जिला नाबार्ड द्वारा बुधवार को चंद्रपुरा एफपीओ कार्यालय में सहकारिता साक्षरता शिविर के तहत कंप्यूटर साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चंद्रपुरा प्रखंड के प्रमुख पैक्स व एफपीओ के पदधारियों ने भाग लिया। नाबार्ड के डीडीएम फिल्मोन बिलुंग्स ने कहा कि कंप्यूटर जानना हर किसी के लिए जरूरी है। आज के समय में इसके बिना कोई काम नहीं हो सकता। सरकार ने सभी पैक्सों/एमपीसीएस का अपडेट करने के लिए कंप्यूटर उपलब्ध करा रही है। जिले में 70 पैक्सों को कंप्यूटर दिया गया है जिसमें से 5 पैक्स ही फिलहाल एक्टिव हैं। सरकार की योजना सभी पैक्सों को पूरी तरह से कंप्यूटर में साक्षर करने की है। बहुत जल्द एक सॉफ्टवेयर से जोड़कर देश के सभी पैक्सों को एक प्लेटफार्म पर लाया जायेगा। डीडीएम ने कहा कि पैक्सों का कामका...