जहानाबाद, फरवरी 14 -- पुलिस को सात किलोमीटर तक करना पड़ा पीछा प्रखंड कार्यालय के समीप से पैसा छीनकर भाग रहा था युवक घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के घोसी प्रखंड कार्यालय के समीप से शुक्रवार की दोपहर10 हजार रुपए छीनकर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने तेल्हाड़ा के समीप पीछा कर धर दबोचा। दरअसल घोसी व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष राम संतोष शर्मा पैसे निकालकर जा रहे थे तभी ऑटो पर सवार छह युवकों ने ऑटो में बिठाकर आगे छोड़ने की बात कही उसके बाद जबरदस्ती उनसे पैसे छीनकर फरार हो गया। इस संदर्भ में जब उनके द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस की टीम ऑटो का पीछा करते हुए तेल्हाड़ा के समीप ऑटो को धर दबोचा। इस दौरान पुलिस से घीरते देख तीन युवक भागने में कामयाब रहे। वहीं तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया है। इस सिलसिले में थाना अ...