चतरा, अक्टूबर 14 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड्डा गांव के महतो टोला निवासी, सिंघानी पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी सतीश दांगी की पूज्य माता वेदांती देवी पति महावीर दांगी (सेवा निवृत शिक्षक) का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। ज्ञात हो कि वेदांती देवी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिनका सोमवार को अहले सुबह आकस्मिक निधन हो गया। निधन होने की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर है। वहीं सिंघानी मुखिया राधिका देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं दर्जनों ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। लोगों ने बताया कि सतीश दांगी का पूरा परिवार सरल स्वभाव के लोग हैं, समाज के हर कार्यों में बढ़- चढकर हिस्सा लिया करते हैं। मालूम हो कि वेदांती देवी के शव का अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर बकुलिया नदी श्मशान घाट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...