बांका, सितम्बर 19 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। सुईया थाना में गुरुवार को पैक्स में लाखों रुपए के गबन को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। मामला चांदन प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी कसवाबसीला पंचायत के पैक्स से जुड़ा हुआ है। मामले को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजकुमार मिश्र ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दक्षिणी कसवाबसीला पैक्स अध्यक्ष कुलदीप यादव, सचिव सिकंदर यादव सहित 6 कार्यकारिणी सदस्यों पर कुल 31,55,606 रुपए की राशि के गबन का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में समिति की कोष से धान अधिप्राप्ति को लेकर निकाली गई राशि का दुरुपयोग किया गया। मामले की जांच के बाद गबन की पुष्टि हुई और सहकारिता पदाधिकारी ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...