औरंगाबाद, मई 14 -- दाउदनगर के गोरडीहां पैक्स के जन वितरण प्रणाली दुकान को लेकर बुधवार को पैक्स अध्यक्ष सुषमा देवी के प्रतिनिधि संतोष कुमार और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल्य कुमार के बीच तीखी बहस हो गई। मामला फरवरी के दूसरे सप्ताह में जमा किए गए अनुशंसा पत्र के बावजूद अब तक खाद्यान्न आपूर्ति नहीं होने से जुड़ा है। पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकान के संचालन के लिए बीसीओ से अनुशंसा कर आवेदन जमा किया गया था लेकिन अब तक कोई आपूर्ति नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता बार-बार पूछताछ करती है परंतु एमओ कार्यालय द्वारा लगातार मामले को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कथित तौर पर पैसे की मांग किए जाने का भी आरोप लगाया। संतोष कुमार का कहना है कि मोबाइल पर बातचीत के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आगबबूल...