लखीसराय, फरवरी 25 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खाबा राजपुर पंचायत पैक्स में सोमवार को अंतिम तिथि होने पर नामांकन कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में चहल पहल रही। बड़ी संख्या में पंचायत के मतदाता अपने उम्मीवारों के साथ नामांकन कराने के लिए प्रखंड कार्यालय आए हुए थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप के निर्देश पर निर्वाचन कर्मियों श्याम किशोर पासवान, सुजीत कुमार आदि ने नामांकन पत्र को कार्यालय में जमा किया। अंतिम तिथि तक पांच ने अध्यक्ष तथा 14 लोगों ने प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए नामांकन कराया है। श्री मधुप ने पुष्टि की। 25 और 27फरवरी को संवीक्षा, एक मार्च को नाम वापसी व प्रतीक वितरण तथा आगामी 8 मार्च को मतदान है। इसी दिन शाम में परिणाम घोषित किया जाएगा। कुल दो मतदान केन्द्र बनाए गए ह...