मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर उतरी पैक्स के चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए रंजन कुमार यादव और उमाशंकर राय ने नामजदगी का पर्चा भरा। कार्यकारणी सदस्य पद के लिए सामान्य पुरुष धर्मेंद्र साह, पिछड़ा वर्ग से रामदुलारी देवी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से सरिता देवी ने नामांकन दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो व प्रबंधकारिणी समिति के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन किएं हैं। उन्होंने कहा कि 30 और 31 मई को नामांकन के बाद 2 और 3 जून को स्क्रूटनी और 3 व 5 जून को नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिह्न दिया जाएगा। 12 जून को चुनाव के बाद देर शाम प्रखंड सभागार में मतगणना कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...